वाराणसी।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जनता से
छेड़खानी करने का आरोप लगाते कहा कि नोटबंदी करके और जीएसटी लाकर
आपने छेड़खानी की। भाजपा ने नोट और टैक्स से छेड़खानी की। अब सभी को
आधार से जोड़कर सबका का हक दे दीजिये, जाति के आधार पर आधार से सभी
को जोड़कर उनका अधिकार दे दिया जाये। इस मौके पर अखिलेश ने जनवादी
सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान की तारीफ की। संजय चौहान की तारीफ
करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि संजय मेरे छोटे भाई की तरह हैं। उन्होने
सफल रैली का आयोजन कर यह दिखा दिया कि उनकी जमीनी पकड़ है।
www.upkiran.org
अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज के संयुक्ता-मार्ग से गुज़रते हुये हमें पृथ्वीराज
चौहान की याद आती है। अगर पृथ्वीराज चौहान के साथ धोखा नहीं हुआ होता तो
आज देश का नक़्शा कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि एक बार जयचंद ने ग़लती
की थी, इसलिये आज जयचंद नाम नहीं रखता।
सरकार पर भड़के बीजेपी कार्यकर्ता ने मंत्री को सरेआम लताड़ा, कहा इससे बेहतर तो पिछली…
अखिलेश यादव ने कहा कि नया भारत तबतक नहीं बन सकता जबतक कि देश के लोग एकजुट होकर इसकी तरक्की के लिये काम नही करेंगे। बाहर के लोग भारत को नया नहीं बनायेंगे। आधार से सभी को जोड़कर सभी को सभी का हक दे दीजिए, उन्होंने कहा कि हमें भी आधार से जोड़ दो ताकि हमारी यानि पिछड़ों की गिनती हो सके। गाय की सेवा सिर्फ़ हमने ही की, गाय का भी जल्द आधार कार्ड आ रहा है।
पूर्व मंत्री और विश्वकर्मा समाज के नेता सहित इन बड़े समाजवादी नेताओं का मुंबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुआ स्वागत
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम जैसे ही क़ानून-व्यवस्था का दावा करते हैं, वैसे ही एक डकैती पड़ जाती है। लखनऊ में भी डकैतियां पड़ी। भाजपा कहती है कि नौकरी चाहिये तो पकोड़े के ठेले लगाओ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो गरीबों को 1000 रूपये समाजवादी पेंशन देंगे।
मोदी सरकार के बजट पर लालू ने बीजेपी को दिये 100 में 100 नंबर, कहा…
सपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार का तो 5 साल में सब कुछ खुलासा हो गया। लखनऊ में बैठे लोगों का तो 10 माह में कोई हिसाब-किताब ही नहीं हुआ। समाजवादी पेंशन योजना रोक दी गई। गरीबों को परेशान किया जा रहा है। उन्होने भाजपाइयों से पूछा कि हमने तो वरुणा को साफ़ कर दिया, लेकिन गंगा कितनी साफ़ हुई बतायें। अवैध-खनन चल रहा है, गंगा की सफाई नहीं हो रही है, जैसी गंगा थी वैसी ही हैं, गंगा के सहारे बीजेपी ने चुनाव जीता है।
--Advertisement--