img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ।। एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाग लिया। इस संवाद में पूछे गए हर सवाल का पूर्व सीएम ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा में परिवारवाद भरा पड़ा है। हमने ये कहा कि डिंपल को चुनाव नहीं लड़ायेंगे। क्या भाजपा ये कहेगी कि वो परिवार में किसी को चुनाव नहीं लड़ायेंगे।” ये बयान अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर में आयोजित ‘अमर उजाला संवाद’ में दिये। यही नहीं इसके अलावा अखिलेश यादव ने अपने 10 बड़े बयानों से प्रदेश की योगी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।

www.upkiran.org

अखिलेश यादव ने कहा, “राज्यसभा का चुनाव ‘इंतजाम’ का चुनाव था। मैंने देखा कि राज्यसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये भूल गए कि नवरात्र है और एक के बाद एक चार लड्डू खा गये।”

अखिलेश यादव ने योगी से पूछा बड़ा सवाल, कहा इनका एनकाउंटर…

वहीँ हाल ही में हुये लोकसभा के उप-चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि “गोरखपुर व फूलपुर का चुनाव जनता का चुनाव था, जहां हमारी जीत हुई। जबकि राज्यसभा का चुनाव ‘इंतजाम’ का चुनाव था।”

इस मौके पर अखिलेश यादव ने मायावती को जहाँ एक ओर धन्यवाद दिया और वहीँ साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने(मायावती ने) गठबंधन पर सारी बातें साफ कर दी।

मायावती ने मिशन 2019 को लेकर किया ये बड़ा फैसला, अब सपा…

अखिलेश यादव ने कहा कि, “परिवारवाद की खिलाफत करने वाले कम से कम ये बात कहें कि वो अपने परिवार में किसी को चुनाव नहीं लड़ायेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, “हमारे राहुल गांधी के साथ संबंध काफी अच्छे हैं। क्योंकि हमारी उम्र लगभग बराबर है। हम उन्हें समझते हैं वो हमें समझते हैं। कांग्रेस से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका स्वरूप क्या होगा। ये अभी नहीं कह सकते।”

 

पूर्ववर्ती सपा के अपने कार्यकाल के बारें में बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “समाजवादी सरकार ने सबसे ज्यादा फिल्में टैक्स-फ्री की। अगर यूपी सरकार 10 करोड़ की छूट दे दे तो सबसे ज्यादा फिल्में यूपी में ही बनेंगी।”

अब CM ममता बनर्जी ने RSS-BJP पर साधा निशाना, कहा भगवान राम…

वर्ष 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर अखिलेश ने कहा कि, “हम 2017 में इसलिये हारे क्योंकि वो श्मशान-कब्रिस्तान की बात करते रहे और हम अपनी गाय की वजह से हार गये।”

क्रॉस-वोटिंग करने वाले इस बीएसपी विधायक को योगी सरकार ने दी Y-श्रेणी की सुरक्षा

VIDEO: फ्लाइट में युवती ने निकाले अपने अंडरगार्मेंटस और खुलेआम…

सामाजिक न्याय को लेकर और आरक्षण के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि, “हम आरक्षण पर बात नहीं करते। हम कहते हैं कि हमारी गिनती करवा लो उसके हिसाब से हक और सम्मान दे दो।”

अभीः अभीः बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी नेताओं की बैठक में दिया ये निर्देश, कहा भाजपा…

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि “मैं खाली वक्त में क्या करता हूँ, ये नहीं बताऊंगा। नोटबंदी के बाद बड़े-बड़े लोग पैसे लेकर विदेश भाग गये। ये गरीबों का पैसा था। बढ़े हुए एनपीए के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं। यूएस टॉप-40 सुनता हूँ क्योंकि ये सुनने पर ही आप आज की युवा पीढ़ी को समझ सकते हैं।”

मायावती ने मिशन 2019 को लेकर किया ये बड़ा फैसला, अब सपा…

अखिलेश यादव ने गुजरात मॉडल को लेकर किया खुलासा, कहा विकास का असली…

आने वाले चुनाव की रणनीति पर अखिलेश बोले कि “2019 के चुनाव में हम यही लेकर उतरेंगे कि 15 लाख रुपये कहां हैं। किसानों की कर्जमाफी का क्या हुआ। इन्हीं सवालों से जनता समझ जायेगी।”

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñƒÓÑìÓñÁÓÑÇÓñƒ Óñ╣ÓñƒÓñ¥Óñ»Óñ¥ ÓññÓÑï Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¥ Óñ¡ÓÑêÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñûÓÑïÓñ▓Óñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ£, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

--Advertisement--