img

नई दिल्ली ।। क्रिकेट की दुनिया में रोजाना ऐसे कई रिकॉर्ड बनते हैं। जो सुनने में काफी मुश्किल लगते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही वह रिकॉर्ड टूट जाता है। आज के इस लेख में हम आपको टी 20 के सबसे तेज शतक के बारे में बताने वाले हैं।

शायद आपको पता होगा कि क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों में शतक लगाया था। यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड है।

पढ़िए- जानिए, टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कल ही के दिन क्यों लिया सन्यास !

आज हम आपको भारत के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाया था। आप सब भारत के उभरते हुए सितारे। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को तो पहचानते ही होंगे। आपको बता दें ऋषभ पंत में इसी साल सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में। सिर्फ 32 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाया था।

आपको बता दें यह मैच दिल्ली और हिमाचल के बीच थी। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाया था। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत, और गौतम गंभीर ओपनिंग करने आए। इन दोनों ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवर में 10 विकेट रहते पूरा कर लिया। पंत ने इस दौरान 38 गेंदों में 116 रन बनाएं। जिसमें 12 छक्के और 8 चौके थे वहीं गंभीर ने 33 रन बनाया था।

फोटोः फाइल

--Advertisement--