img

बेंगलुरु।। लोगों को झांसे में लेकर ठगने और लूटने के नित नए तरीकों की खबरें

अक्सर आती रहती हैं। मामला बेंगलुरु के कोथनूर का है जहाँ पुलिस ने एक ऐसे

रैकेट का पर्दाफाश किया है जो सेक्स के नाम पर लोगों को फंसाकर उन्हें लूटता था।

इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

www.upkiran.org

पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं मर्दों को सेक्स जाल में फंसाती थीं फिर उन्हें कमरों

में ले जाती थीं और वहां जैसे ही वो व्यक्ति कपड़े उतार कर महिलाओं के पास जाता,

वैसे ही उस गैंग के आदमी उस व्यक्ति का वीडियो फिल्म बना लेते थे। उसके बाद

पीड़ित को डराया-धमकाया जाता था कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो उनकी

वीडियो उसके घरवालों को दिखा दी जायेगी।

बाबा चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारी रेड तो इस तरह हुआ खुलासा

आरोपित शाइन (40), नूरी उर्फ शमा (35), सलमा परवीन (27) ये तीनों हेगड़ेनगर की रहने वाली हैं जबकि साजिद शेख (38) और शब्बीर (30) केजी हल्ली इलाके के रहने वाले हैं। इस गैंग के दो अन्य सदस्य जो शिवाजी नगर के रहने वाले हैं (सलीम और मेंटल आसिफ) अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि अपराध के लिए शाइन के घर का इस्तेमाल किया जाता था।

नोएडा के सेक्टर 15 में चल रहा था सेक्स-रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो…

शाइन और नूरी लोगों को फोन करके उन्हें अपने सेक्स जाल में फँसातीं थीं और जब कोई आदमी जाल में फंस जाता तो वो उसे हेगड़ेनगर में शाइन के घर पर बुलातीं। वहां पहुंचने पर तीनों महिलायें उस व्यक्ति को कमरे में ले जातीं और वहां वो व्यक्ति जैसे के कपड़े उतारता इस गैंग का काम शुरू हो जाता था।

सैलून में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने इस तरह दबोचा की लड़कियां सन्न रह गईं

पीड़ित व्यक्ति से गैंग का पुरुष सदस्य कहता कि अगर वो उन लोगों को रुपये नहीं देगा तो वह उसके खिलाफ FIR दर्ज करायेगा। जिसमें वह पुलिस को बतायेगा कि वीडियो वाली महिला उसकी पत्नी है जिसका रेप करके वीडियो बनाया गया है।

हाई प्रोफाइल SEX रैकेट पर पुलिस की रेड से पहले पहुंची महिलाएं , किया ये हाल

सोमवार को डीजे हल्ली के रहने वाले सैयद रहमत को इन महिलाओं ने अपने जाल में फंसाया और उससे 50,000 रुपये की मांग की गई। रहमत ने बताया कि उन लोगों ने उसकी पेंट से 5,000 रुपये भी चुरा लिये बाकी रुपयों की व्यवस्था करके लाने के लिये उसे घर भेजा गया। उसके बाद रहमत ने पुलिस में प्रकरण की शिकायत दर्ज करवाई। उसने पुलिस को वो नंबर भी दिया जिससे उसे फोन आया था।

सेक्स स्कैंडल में फंसे जोशी ने बांटे मीडिया पुरस्कार

फिर पुलिस ने गैंग के सदस्यों को उस नंबर पर फोन करके बाकी की रकम लेने को कहा और जब आरोपित आये तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से पुलिस ने 5,000 रुपये नकद और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñƒÓñ▓ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑç ÓñÑÓÑç Óñ©ÓÑçÓñòÓÑìÓñ©Óñ¼Óñ¥Óñ£ÓÑÇ, 25 Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ»ÓÑüÓñÁÓñòÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñƒÓñ¥ÓñéÓñù Óñ▓ÓÑç ÓñùÓñê Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ©

--Advertisement--