स्टोक्स बने सुपरमैन, एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, मैदान पर देख रह गए सब हैरान

img

नई दिल्ली ।। यदि दिन आपका तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है। गुरूवार का दिन बेन स्टोक्स के नाम ही लिखा था। 12वें क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम की जीत के हीरो बने ऑलरांउडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स।

स्टोक्स बल्ले और गेंद के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए स्टोक्स ने 79 गेंदो पर 9 चौको की सहायता से 89 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया और 17 गेंदो पर 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। स्टोक्स यहीं नही रूके बल्कि क्षेत्ररक्षण में भी दो कमाल के कैच पकड़े।

पढि़ए-World Cup 2019- मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, हमें इस खिलाड़ी की कमी खली

इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की पारी के 34वे ओवर में स्टोक्स ने कमाल का कैच पकड़ा। उन्होने आदिल रशिद की गेंद पर आदिले फेहलुंकेवायो का कैच हवां में उछलते हुए सुपरमैन के स्टाइल में एक हाथ से पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी काफी तारीफ भी गई।

स्टोक्स के इस कैच को देखकर दर्शको ने भी अपने सर पकड़ लिये। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड देते हुए नासिर हुसैन ने भी स्टोक्स से इस कैच में बारे में बातचीत की।

फोटो- फाइल

Related News