महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा-शिवसेना के बीच खींचतान जारी!

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हुए पांच दिन बीत चुके हैं मगर अबतक सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है. वहीं भाजपा भी बैकफुट पर आने को तैयार नहीं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री का पद वह शिवसेना को नहीं देने वाली. भाजपा ने संख्याबल के आधार पर मजबूत स्थिति में होने का दावा किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 15 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया था. मुख्यमंत्री के दावे के बाद निर्दलीय विधायक गीता जैन, राजेंद्र राउत, रवि राणा ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी थी. गौरतलब है कि शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है. हालांकि शिवसेना को भाजपा उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार है, लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री से कम पर मानने को तैयार नहीं.

शिवसेना के कई नेताओं ने शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनते देखने की इच्छा जताई है. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद मुंबई में आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर भी लगाए गए थे. इस बीच महाराष्ट्र भाजपा की प्रवक्ता श्वेता मालिनी ने शिवसेना से मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान पर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भाजपा का था और भाजपा का ही रहेगा. इसे लेकर पार्टी का रुख साफ है और शिवसेना भी इससे अवगत है.

उन्होंने 50-50 फॉर्मूले पर कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस 50-50 फॉर्मूले की बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कह रहे हैं, उसमें बहुत-सी बातें हो सकतीं हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 50-50 प्रतिशत सीटों पर लड़ने की बात भी तो हो सकती है. शालिनी ने कहा कि 50-50 फॉर्मूले का अर्थ ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री नहीं समझा जाना चाहिए.

Related News