अचानक से पाकिस्तान ने कर दिया इतना बड़ा कांड, शहीद हुए इतने भारतीय जवान, बॉर्डर पर हालात बेहद…

img

उत्तराखंड ।। हिंदुस्तान के लाख समझाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। नौशेरा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी फायरिंग की है। इंडियन आर्मी ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। लेकिन, इस मुठभेड़ में एक हिंदुस्तानी जवान शहीद हो गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से ही नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी। पाक ने आर्मी की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहाईशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी आर्मी की नापाक करतूतों का हिंदुस्तानी जवान ने मुहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन, इस मुठेभड़ में राजीव थापा नामक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान राजीव थापा दार्जलिंग के रहने वाले थे। अभी भी सरहद पर गोलीबारी जारी है।

पढ़िए-अभी-अभी- पाकिस्तान के हिंदुस्तान के खिलाफ रच दी बड़ी साजिश, इस इलाके में तैनात कर दी अपनी आर्मी और…

इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने पलांवाला सेक्टर में गोले दागे। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगभग पौने 2 घंटे तक बरडोह, बट्टल तथा केरी क्षेत्र में पाकिस्तान ने फायरिंग की थी। बीते 15 अगस्त से निरंतर LOC पर की जा रही गोलीबारी में अब तक 2 जवान शहीद हो हैं, जबकि एक नागरिक की मौत हुई है। इसके अलावा 4 जवान और एक बच्ची घायल हुई हैं।

वहीं, मंगलवार को मेंढर के मनकोट, कृष्णा घाटी और कीरनी सेक्टर में की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि 4 अन्य जवान घायल हुए थे। एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

18 अगस्त को पुंछ के मनकोट, राजोरी के नौशेरा व जम्मू के पलांवाला सेक्टर में की गई फायरिंग में पुंछ में 10 साल की लड़की घायल हो गई थी। आलम ये है कि सरहद पर पाकिस्तान निरंतर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। खासकर, पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना ने निरंतर कहीं न कही फायरिंग कर रही है।

फोटो- फाइल

Related News