टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हो सकते हैं बैन, मैदान पर कर दी थी ये हरकत

img

नई दिल्ली ।। 22 सितंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के निर्णायक और अंतिम मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया का अपनी सरजमीं पर अफ्रीका के ख़िलाफ़ जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया और कप्तान कोहली के लिए एक बुरी ख़बर आयी है। कप्तान कोहली को आईसीसी ने आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया है आईसीसी ने विराट कोहली को इसके लिए चेतावनी भी दी है।

बता दें चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को कंधा मारा था। भारतीय पारी के पांचवें ओवर के दौरान विराट कोहली ने रन लेते हुए ब्यूरॉन को कंधा मारा था। ब्यूरॉन अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे और उनकी गेंद पर विराट कोहली सिंगल लेने के लिए दौड़ें तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरफ देख रहे थे तभी विराट कोहली ने अचानक हेंड्रिक्स को कंधा मारा था।

पढि़ए-पतली से मोटी हो चुकी हैं युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

इसके बाद मैच रेफरी ने इस मामले का संज्ञान लिया और विराट कोहली को दोषी करार पाया।आईसीसी के आदेश अनुसार चेतावनी के साथ साथ कोहली के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। ये सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के लागू किए जाने के बाद कोहली का तीसरा अपराध है। कोहली के अब तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 15 जनवरी 2018 को टेस्ट और अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ 22 जून 2018 को विश्व कप मैच के दौरान भी एक-एक डिमेरिट अंक मिला था।

इस अंक के साथ कोहली के तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं अगर आगे कोहली को कोई डीमेरिट अंक मिलता है तो नियमानुसार कोहली को एक या दो वनडे या दो टी ट्वेंटी मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। आप आईसीसी के नियमों के अनुसार 24 महीने के अंदर चार या इससे अधिक डीमेरिट अंक मिलते हैं तो वे निलंबन अंकों में बदल जाता है।

Related News