एंटीगा टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर खेली टीम इंडिया, वजह जानकार होगा गर्व

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है और टेस्ट मैच खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। लेकिन खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी थी, शायद आप लोग नहीं जानते होंगे।

दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यह सब अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। BCCI के अलावा भारतीय क्रिकेटरों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। BCCI ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- BCCI अपने पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करता है। जेटली एक जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक थे। उन्हें हमेशा क्रिकेट के सक्षम और सम्मानित प्रशासकों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा।

पढ़िए-वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा- इस खिलाड़ी ने सचमुच में काफी अनोखा प्रदर्शन किया !

BCCI के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने का सुझाव दिया था। BCCI के प्रशासकों की समिति और सीईओ राहुल जौहरी ने इसे स्वीकार कर लिया।

अरुण जेटली के निधन पर कप्तान कोहली ने शोक जताते हुए ट्वीट किया- अरुण जेटली जी के निधन से मैं काफी दुखी और हैरान हूं। वह एक अच्छे इंसान थे और हमेशा दूसरे लोगों की मदद करते थे। 2006 में जब मेरे पिता का निधन हुआ था, तब वे अपने अनमोल समय में से कुछ वक्त निकाल कर मेरे घर श्रद्धांजलि देने आए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

फोटो- फाइल

Related News