न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया के 2 मुख्य खिलाड़ी हुए चोटिल

img

नई दिल्ली ।। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आईसीसी विश्व कप 2019 के आगाज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस मैचों की शुरुआत हो चुकी है जिसमें 2 मैच खेले जा चुके हैं।

पहला प्रैक्टिस मैच दक्षिण अफ्रीका और लंका के बीच खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम ने 87 रनो से जीत लिया था, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 3 विकेट से अपनी जीत दर्ज की थी। वही आज केनिंग्टन ओवल में 3 बजे से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चौथा अभ्यास मैच खेला जाएगा।

पढ़िए-कप्तान विराट कोहली से पूछा- किस विदेशी खिलाड़ी को टीम मे शामिल करना चाहेंगे, लिया इस दिग्गज का नाम

आपको बता दें कि प्रैक्टिस मैच से पहले टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। नेट मैं प्रैक्टिस के दौरान जब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ शिखर धवन को अभ्यास करा रहे थे तभी एक शॉर्ट पिच गेंद जाकर शिखर धवन की हेलमेट में लगी। जिससे उनके होठों में चोट लगी और खून निकलने लगा इसके पश्चात वा प्रैक्टिस छोड़ कर चले गए और उनका इलाज शुरू हो गया।

वहीं टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर नेट में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं आपको बता दें कि नेट पर प्रैक्टिस करते हुए हुए शंकर का दाहिना हाथ चोटिल हो गया है जिसके चलते बाद दर्द से कराने लगे इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेज दिया गया।

खबरों की माने तो फिलहाल विजय शंकर और शिखर धवन दोनों ही फिट हैं और उम्मीद करते हैं कि आज न्यूजीलैंड के विरूद्ध होने वाले अभ्यास मैच में विवाह खेलते हुए नजर आएं।

फोटो- फाइल

Related News