उत्तर प्रदेश ।। बरेली जिले के आंवला शहर में बलात्कार का एक काफी शर्मनाक मामला सामने आया है। घर से भागकर बड़ी बहन के पास आई 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसके पिता और बड़े भाई अलग-अलग समय में उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं।

पढ़िएः1 साल में 4 बार प्रेग्नेंट हुई है महिला, जानकार उड़ जाएंगे होश
लड़की ने बताया कि उसने इस बात की सूचना अपनी सौतेली मां को भी दी, लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। किशोरी के आंवला शहर पहुंचने के बाद बहनोई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी बाप, भाई और सौतेली मां पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

_1744978466_100x75.png)

_197308097_100x75.png)
_2033185625_100x75.png)