इंडियन आर्मी को मिलने जा रहा है नया बम, पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश

img

नई दिल्ली ।। इंंडियन एयर फोर्स की ताकत में इजाफा होने जा रहा है। इंडियन एयर फोर्स को जल्द ही अब स्पाइस 2 हजार बम का बंकर बस्टर वर्जन मिल जाएगा। जिसके बाद Pakistan को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

बताया जा रहा है कि ये बम वायुसेना को सितंंबर माह में ही मिल जाएगा। फ्रांस France की ओर से मिलने वाले इस बम के लिए हिंंदुस्तान ने 300 करोड़ की डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये बहुत आधुनिक और विध्वंसक बम हैं, जो किसी भी आर्मी की ताकत में काफी इजाफा करते हैं।

पढ़िए-पाकिस्तान के स्पेशल कमांडो कर रहे थे हमले की तैयारी, पता चलते ही इंडियन आर्मी ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई, पाक के उड़े होश!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो बम फ्रांंस से लिए जा रहे हैं वह बंंकर बस्टर वर्जन है। इनकी स्टैंडऑफ रेंंज करीब 60 किमी तक होती है। इनकी खासियत यह है कि इनमें एडऑन किट लगा होता है साथ ही ये गिरने के बाद भी अपने लक्ष्य को खोज कर ध्वस्त करने मेंं माहिर होते हैं। इस बम की मार से दुश्मन का बचना असफल होता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में इंंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थि जैश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए स्पाइस 2000 बम के ही दूसरे वर्जन का इस्तेमाल किया था। यह इजरायली एम्यूनेशन का भेदक वर्जन था। गौरतलब है कि इंडियन एयर फोर्स को ये बम उस समय मिलने जा रहे हैं जब धारा 370 में संशोधन के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार हिंदुस्तान को युद्ध की धमकियां दे रहा है।

फोटो- फाइल

Related News