img

नई दिल्ली ।। महिला को अकेला पाकर मकान मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया पति के घर लौटने पर पीडिता ने उसे आपबीती सुनाई। इस पर पीडिता को लेकर वह थाने पहुंचा और मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि मकान मालिक ने कहा कि बस एक बार और फिर कराया न देना। पुलिस के मुताबिक, मूलत टोडारायसिंह टोंक निवासी 27 वर्षीय महिला मुहाना थाना इलाके में एक मकान में किराए से रहती है उसका पति टैक्सी चलाता है।

पढि़ए-वो घर में जैसे ही घुसा, लड़की ने उतार दिए सारे कपड़े और फिर…

एक दिन महिला का पति काम पर गया हुआ था और उसके व मकान मालिक के बच्चे स्कूल गए हुए थे पीडिता आरोपी के मकान में साफ सफाई का काम करती है महिला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गया।

फोटो- फाइल

--Advertisement--