upkiran.org की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें
MUMBAI. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कुछ ही देर में मुंबई पहुंचेगा। लेकिन बीते शनिवार रात 11.30 बजे बॉलीवुड की इस सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु के पीछे की हक़ीक़त एक ऐसी घटना बन गई है, जिस पर बड़ी ही मुश्किल से यकीन किया जा सकता है। किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो पा रहा है कि कुछ घंटे पहले तक शादी समारोह में हँसती-खिलखिलाती और नाचती गाती श्रीदेवी की अचानक मृत्यु कैसे हो गई। पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह के शादी समारोह में दुबई में जश्न मनाती नजर आने वाली श्रीदेवी के हार्ट-अटैक से हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
www.upkiran.org
खबर के मुताबिक श्रीदेवी की मृत्यु के पीछे कुछ खास तरह की दवाई बड़ी वजह मानी जा रही है। कई वेबसाइट और पोर्टल में छपी खबरों के अनुसार श्रीदेवी जवान दिखने और भूख मिटाने कि लिये ऐसी दवाओं का सेवन करती थीं जिससे उनके हार्ट को काफी नुकसान पहुंचने की सम्भावना थी। अगर खबरों की मानें तो इन दवाइयों की वजह से ही श्रीदेवी की ऐसी हालत हुई।
अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मृत्यु का एहसास, पढ़िए खबर
हालाँकि कुछ लोग श्रीदेवी की ‘लिप सर्जरी’ को भी उनकी मौत की वजह मान रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी ने ‘लिप सर्जरी’ समेत कई कॉस्मेटिक-सर्जरी करवायी थी। सूत्रों की मानें तो श्रीदेवी ऐसी 29 सर्जरी करवा चुकी थीं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक सर्जरी में कुछ गड़बड़ी हो गई थी और इसके लिये वह कई मेडिसिन ले रही थीं।
श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा
सिर्फ इतना ही नहीं श्रीदेवी को साउथ कैलिफोर्निया के डॉक्टर ने कई डायट-पिल्स लेने की सलाह दी थी जिनका वह सेवन कर रही थीं, इनसे उनके हार्ट को नुकसान पहुंच रहा था। कयास लगाये जा रहे हैं कि उसी वजह से श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई।
PICS: मात्र 12 साल की उम्र में हिंदी फिल्म साइन करने वाली श्रीदेवी की जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल
वहीं अभिनेत्री श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनकी मृत्यु पर कई सवाल खड़े किये हैं। संजय ने कहा है कि अचानक हुई श्रीदेवी की मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है। ऐसा इसलिएये क्योंकि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की कोई आशंका नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीदेवी को इसके पहले दिल से जुड़ी कभी कोई दिक्कत नहीं हुई थी।
श्रीदेवी के निधन की खबर पर बॉलीवुड व फैंस हैरान, अमिताभ बच्चन ने कहा- न जानें क्यों अजीब सी घबराहट हो रही है
वहीँ कुछ डाक्टरों का कहना है कि ‘कॉस्मेटिक-सर्जरी’ या सर्जरी के बाद दी जाने वाली दवाओं से ‘हार्ट-अटैक’ या ‘कार्डियक-अरेस्ट’ की संभावना से नहीं होती। मेडिकल एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि जिन मेडिसिन्स या ड्रग्स का नाम खबरों में बताया रहा है, उनसे दिल पर किसी भी तरह कोई नुकसान नहीं हो सकता। अब तो पोस्टमार्टम-रिपोर्ट ही इन सभी बातों का खुलासा होगा।
--Advertisement--