नई दिल्ली।। न्यायपालिका के लिए आज का बड़ा अफरातफरी वाला रहा। वहीँ सुप्रीम कोर्ट के
चार जजों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने गलत बताते हुए
SC के चार जजों के आरोप के बाद, मुख्य न्यायाधीश भी प्रेस कांन्फेस कर रखेंगे अपनी बात
कहा है कि जजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ
कि कल तक ये मामला सुलझ जायेगा।
www.upkiran.org
गौरतलब है कि देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने
तरह खुलकर CJI की कार्यप्रणाली को ही कटघरे में खड़ा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने
वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों में जे चेलमेशवार, रंजन गोगोई, मदन लोकुर और कुरियन जोसफ शामिल हैं।
Supreme court के जजों ने दिया पीएम मोदी के खिलाफ बयान, कही ये बड़ी बात
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के इस तरह सवाल उठाने पर पूरी न्यायपालिका देश में हड़कंप
मच गया है। हालांकि चार जजों की मीडिया से बात के बाद CJI ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया
नहीं दी है। कुछ अटकलें जरूर चलती रहीं कि CJI दो बजे कुछ कहेंगे लेकिन सीजेआई ने
दो बजे कोर्ट कंडक्ट किया और तीन बजे घर चले गये।
--Advertisement--