सीएम योगी ने कैबिनेट में लिए अहम फैसले, ये 4 प्रस्ताव हुए पास

img

लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें विकास की गति एवं तवरित आर्थिक विकास के लिए लाए गए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए।

सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार विद्यालय, स्वस्थ्य संबंधी संबंधी भवनों का निर्माण व विस्तार, जल पूर्ति, लघु सिचाईं कार्यक्रम, विभुतिकरण एवं विद्युति कऱण और विद्युत विस्तार, सड़को का सुधार, सड़को का चौड़ीकरण साथी ही सेतु के निर्माण आदि कर्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को मिली मजबूती, मायावती की ये शर्त मानने को राजी हुए अखिलेश यादव

ये सभी कार्य सरकार की प्राथमिकता में रहेंगे और इन कार्यों को प्रस्ताव लेकर कभी-भी कार्य कराया जा सकता है। उघोग कार्यों के लिए योगी सरकार ने 1850 करोंड़ अवंटित किए जा चुके है।

फोटो- फाइल

Related News