टीम इंडिया में मौजूद ये बल्लेबाज़ नहीं खेल पाएगा World Cup, पंत ने मारी बाज़ी

img

पंजाब ।। इंडियन क्रिकेट टीम को World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आइपीएल में खेलेंगे और फिर World Cup में हिस्सा लेंगे। मुख्यचयनकर्ता MSK प्रसाद की अगुआई में वनडे टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लगभग यही खिलाड़ी World Cup टीम का हिस्सा हो सकते हैं और इसमें कोई बहुत ज्यादा बदलाव शायद ही दिखे।

टीम के चयन से पहले इस पर काफी विवाद हो रहा था कि रिषभ पंत को World Cup टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों के लिए जिस टीम का एलान किया गया है उसमें रिषभ पंत को तो शामिल किया गया है लेकिन दिनेश कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पढ़िए- भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा!

यानी यहां से संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि शायद दिनेश कार्तिक को World Cup टीम में जगह ना भी मिले। हालांकि इससे बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता लेकिन यहां पर तो कार्तिक के अनुभव पर पंत का जोश ज्यादा भारी रहा है।

रिषभ पंत को भविष्य का विकेटकीप-बल्लेबाज माना जा रहा है। वो काफी युवा हैं और तेजी से सीख रहे हैं साथ ही साथ उनकी बल्लेबाजी में वो आक्रामकता है जिसकी टीम को जरूरत है। पंत के बारे में काफी खिलाड़ियों ने कहा है कि उन्हें World Cup टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

खुद प्रसाद भी उन्हें World Cup अभियान के लिए अहम मानते है्ं। इस बार उन्हें वनडे टीम में शामिल करके खुद को साबित करने का मौका मिला है। वैसे पंत ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर काफी कुछ जाहिर कर दिया था। अब इन पांच वनडे मैचों में अगर वो बेहतरीन खेल दिखा जाते हैं तो उनकी जगह पक्की हो सकती है।

वैसे भी इंग्लैंड में World Cup के दौरान 2 विकेटकीपर की आवश्यकता टीम को होगी। एक विकेटकीपर धोनी तो पक्के हैं लेकिन दूसरे विकेटकीपर के लिए कार्तिक व पंत का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन इस बार जिस तरह से पंत ने बाजी मारी है उससे तो यही लगता है कि शायद वो ही World Cup टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए जाएं। अगर ऐसा हो जाता है तो दिनेश कार्तिक का इस World Cup में खेलने का सपना टूट सकता है।

फोटो- फाइल

Related News