न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, राम-लक्ष्मण समेत इन पात्रों ने ऐसे जीता अभिभावकों का दिल

img

रायबरेली ।। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में आज अज्ञानता पर ज्ञान का प्रतीक प्रकाश पर्व दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गणेश एवं लक्ष्मी जी के रूप में सजे बच्चों को देखने के लिए विद्यालय प्रांगण में बहुत भीड़ थी।

राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, सीता एवं हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। बच्चों द्वारा अभिनीत राम-भरत मिलन देखकर लोग भाव-विभोर हो गये। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह जी ने गणेश-लक्ष्मी, राम-लक्ष्मण, भरत- शत्रुघ्न, सीता एवं हनुमान जी का पूजन अर्चन सम्पन्न किया। इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर गीत, भजन, भाषण आदि से सभी का मन मुग्ध कर लिया।

पढ़िए- अब कपड़ा व्यापारियों की लुटिया डूबोने आए बाबा रामदेव, दुकान खोलते ही ले लिया बड़ा फैसला

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य जी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। यह हमें मन में व्याप्त अज्ञानता को दूर कर ज्ञान से भरने का संदेश देता है। इस अवसर पर श्रीमती सन्ध्या अग्रवाल, श्री आर.एन सिंह, ज्ञानेन्द्र तिवारी, नितिन सिंह, रमाशंकर पाठक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

फोटो- फाइल

Related News