हरियाणा कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिली जगह, गोपाल कांडा खाली हाथ

img

हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही हलचल पर आज विराम लग गया, आपको बता दें कि प्रदेश में सरकार बनने के उन्नीस दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नेतृत्व में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज गुरुवार को दोपहर 2:30 पर चंडीगढ़ में हुआ. इस दौरान कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री को शपथ दिलाई गई.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज हुआ, इस दौरान 10 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के कोटे से 8, जेजेपी के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया. लेकिन चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी को समर्थन करने वाले पहले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिल सकी है.

बताते चले कि गोपाल कांडा को लेकर विपक्ष शुरूआती दिनों से सरकार का घेराव करता रहा है. वहीं हरियाणा में इस बार कैबिनेट पूरी तरह से बदल गई है. मंत्रिमंडल विस्तार में 6 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद बनाया गया है. मनोहर लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल और रणजीत सिंह चौटाला को जगह मिली है. वहीं, जबकि ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांढा, अनूप धानक और संदीप सिंह को राज्य मंत्री पद से नवाजा गया है.

सीएम योगी के गृह जनपद से सटे महराजगंज में आउटसोर्सिंग फर्जीवाड़ा, बैक डेट में नियुक्ति देकर निकाल दिया वेतन

Related News