
नई दिल्ली ।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर कुल 288 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।
जबकि भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए तथा 1 विकेट रविन्द्र जड़ेजा को मिला। 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर पर ही शिखर धवन, विराट कोहली और अम्बाती रायुडू आउट हो गए।
पढ़िए- BCCI ने किया बड़ा एलान, राहुल-पांड्या की जगह लेंगे ये 2 खिलाड़ी
बाद में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला लेकिन 96 गेंदों में 51 रन बनाकर धोनी भी 141 रन के स्कोर पर आउट हो गए। भारत की तरफ से रोहित ने सर्वाधिक 133 रन बनाए।
1.धोनी से पहले रायुडू को उतारना
भारत के 4 रन के स्कोर पर ही ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली आउट हो गए थे। तथा इन दोनों के आउट होने के बाद अनुभवी खिलाडी एम एस धोनी से पहले ही युवा बल्लेबाज अम्बाती रायुडू को उतारा गया और अम्बाती भी बिना खाता खोले ही 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जिसके कारण भारत पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया।
2.रोहित का नही दे सका कोई साथ
शतकवीर रोहित इस पारी में बिल्कुल अकेले पड़ गए। उनका सिर्फ पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने साथ दिया था लेकिन वो भी ज्यादा गेंदे खेल गए और जरूरत रन रेट को ज्यादा कर गए।
3.जाए रिचर्डसन और जेसन बेहरनडॉर्फ को डरकर खेलना
ऑस्ट्रेलिया के 2 ही गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जाए रिचर्डसन और जेसन बेहरनडॉर्फ दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में मात्र 65 रन दिए और 6 बल्लेबाजों को आउट किया। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने इन दोनों को खुलकर नही खेला।
फोटो- फाइल
--Advertisement--