लखनऊ।। प्रोफेसर राम गोपाल की इस घोषणा से सपा में हड़कंप मच गया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समझौते के लोकसभा उप-चुनाव में मिली सफलता के बाद अब लोकसभा 2019 को लेकर दोनों पार्टियां कमर कस चुकी हैं। हालाँकि राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी की हार के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि हार का असर सपा और बसपा के रिश्तों पर जरूर पड़ेगा। लेकिन ये सिर्फ कयास ही बनकर रह गया। परिणाम के अगले दिन ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके इसकी पुष्टि कर दी। मायावती ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्यसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर लड़ा है।
www.upkiran.org
इतना ही नहीं मायावती ने इसको लेकर बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा करते हुए सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का गंभीर आरोप लगा दिया। राज्यसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर मायावती ने ये पीड़ा जरूर जाहिर की थी कि यदि वो यहां होती तो पहले मैं उनका प्रत्यासी को जिताती। राजा भैया को लेकर मायावती ने अखिलेश को आगाह करते हुए कहा था कि वो साजिश नहीं समझ पाए। मायावती की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद ही राजा भैया को लेकर किये गए ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बोले शिवपाल, कहा सपा और बसपा…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी ऐलान किया था कि वो गठबंधन को लेकर कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर राजनीति में खासा परिवर्तन भी दिखाई देने लगा। 23 साल बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कटुता भूलकर एक दूसरे के निकट आये। अखिलेश यादव और मायावती दोनों ही गठबंधन को लेकर सजग हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर स्पष्ट दिशानिर्देश भी दे चुके हैं।
2019 के चुनाव में BJP के वोट बैंक पर अखिलेश यादव ने लगाई सेंध, बनाई ये रणनीति
अखिलेश यादव जहाँ एक ओर गठबंधन को लेकर बड़ी सावधानी से कदम उठा रहे हैं कि उनकी तरफ से कहीं कोई चूक न हो जाये, वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्या महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बीते रविवार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के संज्ञान के बिना ही स्वयं सम्भल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि ये घोषणा वो अखिलेश यादव से बिना बात किये कर रहे हैं। राम गोपाल ने कहा कि सम्भल के विधायकों के अनुरोध पर ही ये घोषणा कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले प्रोफेसर राम गोपाल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कहा सम्भल से…
प्रोफेसर राम गोपाल की इस घोषणा से समाजवादी पार्टी में सनसनी फ़ैल गयी है वहीँ पार्टी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इसको लेकर नाराज हैं। हालाँकि समाजवादी पार्टी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। लेकिन पार्टी में राम गोपाल के इस बयान के सुगबुगाहट जरूर सुनाई पड़ने लगी है। पार्टी में प्रोफेसर राम गोपाल के कद से पार्टी के भलीभांति परिचित हैं इसलिए कोई खुलकर कुछभी कहने को तैयार नहीं है।
सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर राजभर ने दिया बयान, कहा सपा-बसपा का…
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर काफी गंभीर हैं और हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। यहाँ तक कि वो गठबंधन को लेकर किसी भी बड़ी से बड़ी कुर्बानी भी देने को तैयार हैं। अब ऐसे में प्रोफेसर राम गोपाल द्वारा मनमाने तरीके से स्वयं सीट का नाम लेते हुए चुनाव की घोषणा करना कहीं न कहीं गठबंधन धर्म के खिलाफ है।
--Advertisement--