दिन निकलते ही हिंदुस्तान ने पाक के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम, पाक अब भी नहीं सुधरा तो…

img

उत्तराखंड ।। हिंदुस्तान सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बॉर्डर पार होने वाले बिजनेस (व्यापार) पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है। इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि एक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन व अलगाववाद समर्थित लोग बिजनेस (व्यापार) की आड़ में नियंत्रण रेखा के रास्तों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने ये कार्रवाई उन रिपोर्टों के आधार पर की है, जिसमें कहा गया है कि LOC व्यापार करने वाले लोगों में बड़ी संख्या उनकी है, जो आतंकवाद और अलगाववाद को भड़काने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी गुटों से संबंध रखते हैं। बताया गया है कि आतंकी संगठनों से जुड़े लोग LOC वाले मार्गों का इस्‍तेमाल अवैध हथियारों और मादक पदार्थों का तस्‍करी के लिए करते हैं।

पढि़ए-ICC WC 2019: पाकिस्तान ने किया वनडे विश्व कप के लिए टीम का एलान !

दरअसल, बारामुला में उड़ी के सलामाबाद और पुंछ जिले के 2 केंद्रों से LOC पर बिजनेस (व्यापार) होता है। ये व्यापार सप्ताह में 4 दिन होता है। LOC जरिए होने वाला ये व्यापार वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित है और इसमें कोई सीमा शुल्क नहीं लगता है।

फोटो- फाइल

Related News