img

नई दिल्ली ॥ फिल्मी दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इस दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए कास्टिंग काउच का सामना किया है। हालांकि कुछ साल पहले तक अभिनेत्रियां इस बारे में खुलकर बात नहीं करती थीं, लेकिन अब अभिनेत्री बेबाक होकर इस पर अपनी राय रखती हैं, बिना डरे इस पर बात करती हैं।

आपको याद होगा कुछ दिन पहले नोरा फतेही और सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। अब ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट फिल्म अभिनेत्री एली अवराम ने भी डायरेक्टर को लेकर एक खुलासा किया है।

पढि़ए-मकान मालिक ने महिला किराए दार से किया रेप, कहा- न देना एक महीने का किराया

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। लोग उनके वज़न, उनकी लंबाई, उनके बालों का बहुत मज़ाक उड़ाते थे। लोग उन्हें आंटी कहकर चिढ़ाते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि एक लड़की जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुक़ रखती थी, उसने उनसे कहा कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती, क्योंकि उनकी लंबाई बहुत कम है’। एक्ट्रेस के अनुसार ये सब उनके साथ तब हुआ जब उन्हें हिंदुस्तान आए हुए केवल 2 महीने ही हुए थे।

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार 2 वो डायरेक्टर्स से मिली थीं। मीटिंग समाप्त होने के बाद उन्होंने एक डायरेक्टर से हाथ मिलाया तो डायरेक्टर ने गंदा इशारा किया। उस वक्त एली को समझ नहीं आया कि डायरेक्टर ने ऐसा क्यों किया? इसके बाद अभिनेत्री ने अपने एक दोस्त से इस बारे में पूछा तो वो हैरान रह गईं। उनके दोस्त ने उन्हें बताया कि डायरेक्टर ने हाथ मिलाते समय जो इशारा किया था उसका मतलब था कि वो आपके साथ सोना चाहता है। आपको बता दें कि इससे पहले सुरवीन कास्टिंग काउच पर खुलासा कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने बताया था कि वो उनकी क्लीवेज देखा चाहता है।

--Advertisement--