इस विदेशी खिलाड़ी ने ठोका शतक तो ख़ुशी से झूम उठा ये भारतीय दिग्गज, ये है असली वजह, जानकर होगी हैरानी

img

नई दिल्ली ।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी वापसी की है। अफ्रीका ने एक समय भारत के 502 रन के जवाब में सिर्फ 63 रन पर 4 विकेट गँवा दिए थे।

इसके बाद डीन एल्गर और फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन साझेदारी निभाई। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान डीन एल्गर ने शानदार शतक जड़ दिया। एल्गर ने 94 रन के स्कोर पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।

पढि़ए-इस महान बल्लेबाज ने की ये बड़ी टिप्पणी, कहा रोहित किसी भी हालात में बल्लेबाजी करने में सक्षम

उन्होंने 175 गेंद खेलकर शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। जब एल्गर ने शतक जड़ा, तो साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी भी काफी खुश दिखे।

दरअसल इस सीरीज की शुरुआत से पहले अमोल मजूमदार को दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उनके आने से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में काफी मदद मिल रही है। गौरतलब है कि मजूमदार ने भारत के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 हज़ार से भी अधिक रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसी वजह से उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे ख़राब किस्मत वाला खिलाड़ी भी कहा जाता है।

Related News