
उत्तराखंड ।। पाकिस्तान में इस समय भारी बारिश का कहर बरस रहा है। इसी बीच वहां पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अधिकारियों ने बाढ़ संबंधित अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सतलुज और अलची बांध में पानी छोड़े जाने के बाद जारी किया गया है। इस बारे में पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया से खबर मिल रही है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने सोमवार को ये अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंदुस्तान की ओर से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। इसके चलते बाढ़ का खतरा बढ़ते देख अलर्ट जारी किया है। पंजाब के PDMA में संभावना जताई है कि जिले के गंडा सिंह वाला गांव में 125,000 और 175,000 क्यूसेक के बीच बाढ़ का पानी पहुंच सकता है।
पढ़िए-धारा 370 को लेकर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- पीएम मोदी से…
PDMA ने अलर्ट जारी करते हुए एजेंसियों को सुरक्षात्मक उपाय उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, PDMA खैबर पख्तूनख्वा के महानिदेशक ने कहा है कि हिंदुस्तान की ओर से अचानक अलची बांध में पानी छोड़ा गया है। इस कदम से सिंधु नदी में बाढ़ के हालत बन सकते हैं। उन्होंने कई प्रांतीय उपायुक्तों को इस बारे में चेतावनी देते हुए लिखा कि हिंदुस्तान द्वारा छोड़े गए पानी को तारबेला बांध तक पहुंचने में 12 घंटे लगेंगे।
पानी डेरा इस्माइल खान तक करीबन 15 से 18 घंटे में पहुंच सकता है। अफसर ने हर तरह की अप्रिय स्थिति निपटने और सिंधु नदी के पास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। अफसर ने पहले से ही नौकाएं और तैराक के इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--