जो देश भारत का समर्थन करेगा, उस पर मिसाइल दागेंगे

img

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने का विरोध पाकिस्तान शुरू से करता रहा है। इस मुद्दे को पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ और यूरोपीय यूनियन में भी उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद भी पाक सरकार के मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपना अभियान बंद नहीं किया है।

पाकिस्तान सरकार के कश्मीर और गिलगिट बालिस्तान मामले के मंत्री अली अमीन गंदापुर ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का साथ देने वाले देशों को चेतावनी देते हुए उनपर मिसाइल से हमले करने की बात कही है। गंदापुर ने कहा अगर कश्मीर के मसले पर भारत के साथ तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान युद्ध में जाने को तैयार रहेगा। ऐसे में जो देश कश्मीर मुद्दे पर भारत का साथ दे रहे हैं, वे हमारे लिए दुश्मन की तरह हैं। हम भारत के साथ-साथ इन दशों पर भी मिसाइल दागेंगे। इससे पहले भी पाकिस्तान के नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर कई बयान दिए थे।

पढि़ए-कश्मीर मामले पर हिंदुस्तान को लगा करारा झटका, संयुक्त राष्ट्र की ओर से आया चौंकाने वाला बयान…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा था कि कश्मीर में स्थिति को देखते हुए भारत के साथ वार्ता करने का सवाल ही नहीं है। खान ने अमेरिकी सीनेटर क्रिस वान होलेन और मैगी हसन के साथ बातचीत में कहा कि भारत के साथ कोई वार्ता नहीं होगी। दोनों सीनेटर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की रविवार को यात्रा करने के बाद अपने अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा किए।

इमरान खान ने कहा वह भारत-पाकिस्तान वार्ता के सबसे बड़े समर्थक थे, लेकिन कश्मीर में जब तक स्थिति बेहतर नहीं होती, तब तक यह संभव नहीं है। उधर, भारत ने पाकिस्तान को बताया कि जब तक वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा, उसके साथ बातचीत को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

Related News