बीएसपी के इन दो नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मायावती को देंगे फीड-बैक

img

लखनऊ ।। आम चुनावों को लेकर Bahujan Samaj Party ने तैयारियों में जुट गई है। इसी के तहत आज राजधानी लखनऊ व कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं सम्मेलन हुआ। इस दौरान बसपा के 2 सीनियर नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम में बिना बसपा अध्यक्ष मायावती के बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक की। आज की इस बैठक का जिम्मा नए बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर जयवीर सिंह और जयप्रकाश सिंह को दिया गया।

पढ़िए- गठबंधन को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लिया निर्णय, बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

सूत्रों के अनुसार, बसपा सुप्रीमो मायावती अपने तमाम कार्यकर्ताओं का फीडबैक इन जोनल कोऑर्डिनेटरों की मीटिंग के माध्यम से ले रही हैं।

बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन का मेन मकसद पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानकर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करना है। इसके साथ ही पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के काम पर भी फैसला लिया जाएगा।

फोटोः फाइल

Related News