img

नई दिल्ली ।। मोदी है, तो मुमकिन है! केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मो’दी सरकार में भी इस पंक्ति को सच साबित कर दिया। मो’दी सर’कार के पहले कार्यकाल में वह देश की पहली पूर्ण कालिक महिला डिफेंस मिनिस्टर बनीं थी। मो’दी सरकार-2 में वह देश की पहली महिला वित्तमंत्री बनीं और पहले ही बजट में उन्होंने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा को तोड़, नया इतिहास रचा है।

वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही एक परंपरा को नष्ट कर दिया है। जब-जब भी वित्त मंत्री बजट पेश करने आते हैं तो उनके ब्रीफकेस पर सबकी नजर होती है। निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं और ब्रीफकेस वाली इस परंपरा को तोड़ दिया है।

पढ़िएःमोदी सरकार किसानों को दे रही खुशखबरी पर खुशखबरी, अब किया सबसे बड़ा ऐलान…

वह रेड कलर की मखमली कवर वाली फाइल में बजट लेकर संसद पहुंचीं हैं। उनका रेड कलर का मखमली कवर वाला बजट कैमरों के सामने आते ही वायरल हो गया। पारंपरिक बजट ब्रीफकेस के स्थान पर बहीखाते के प्रयोग को अंग्रेजों के द्वारा थोपी गई पश्चिमी दासता को खत्म करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--