UP TET 2018- कल होगी परीक्षा, शामिल होने से पहले जान ले कुछ अहम बातें

img

उत्तर प्रदेश ।। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार सभी मंडल मुख्यालयों पर होगा। परीक्षा में​ किसी भी तरह की अनियमितता को रोंकने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट खोला जाएगा। बता दें इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश इस प्रकार हैं।

1.परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र व प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र या किसी भी सेमेस्टर की मार्कशीट की मूल प्रति/संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम प्राधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त मार्कशीट की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य है।

पढ़िए- UPTET 2018: 18 नवंबर को है टीईटी परीक्षा, जान लें इससे जुड़े 10 बड़ी बातें

3. प्रवेश पत्र के अलावा अन्य कोई पत्र आदि, किताबें, नोट बुक, कैलकुलेटर, मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
4. प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा के समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
5. परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद कक्ष निरीक्षक को ओ.एम.आर. शीट जमा करने के बाद निरीक्षक की अनुमति से बाहर जाने की अनुमति होगी।
6. बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर के लिए ओएमआर पर निर्धारित कॉलम में दिए गए गोले को काले बॉल प्वॉइंट पैन से काला करें। अन्य किसी रंग के स्याही के पेन या पेंसिल का प्रयोग नही किया जा सकता।
7. ओएमआर आंसरशीट की जांच इलेक्ट्रॉ़निक स्कैनिंग डिवाइस से की जाएगी। जिससे ओएमआर शीट में ओवरराइटिंग करने, एक से अधिक गोले को काला करने या व्हाइटनर का प्रयोग करने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
8. ओएमआर में निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों और अंकों में लिखना अनिवार्य रहेगा।
9. ओएमआर शीट पर किसी भी प्रकार का रफ कार्य नहीं करना है।
10. अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओएमआर आंसरशीट में निर्धारित स्थान पर रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, प्रश्न पुस्तिका सीरीज, भाषा विकल्प व पार्ट IV को लिखें और संबंधित गोले को रंगें, वरना मूल्यांकन नहीं हो पाएगा।

फोटो- फाइल

Related News