img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ।। कहते हैं होली ऐसा त्यौहार है जिसमें पुराने गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले लग जाते हैं। यहाँ मामला चाचा और भतीजे का था तो ये तो होना ही था। इस बार सैफई में मुलायम परिवार की होली में कई रंग देखने को मिले।

www.upkiran.org

कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक तल्खी के बाद आज होली के अवसर पर शिवपाल सिंह यादव और सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंच पर एक साथ दिखाई दिए। इस दौरान पुरे यादव परिवार ने जमकर फूलों की होली भी खेली।

मुलायम ने शिवपाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जहाँ एक तरफ अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए वहीँ चाचा ने भी उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया। बता दें, पिछले कुछ दिनों से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में चल रही अनबन जगजाहिर है।

आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी इस भाजपाई नेता ने फिर उगला जहर, कहा मायावती की…

हालाँकि शिवपाल यादव ने कई बार दूसरी पार्टी लॉन्च करने या किसी अन्य दल में शामिल होने की कोशिश भी की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के वक्त से ही शिवपाल यादव की अखिलेश यादव से नहीं बन रही है।

Breaking: Óñ©ÓÑêÓñ½Óñê Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñªÓÑîÓñ░Óñ¥Óñ¿ ÓñàÓñÜÓñ¥Óñ¿Óñò Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑÇ ÓññÓñ¼Óñ┐Óñ»Óññ Óñ¼Óñ┐ÓñùÓñíÓñ╝ÓÑÇ, Óñ▓ÓñûÓñ¿Óñè PGI ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ░ÓñÁÓñ¥Óñ¿Óñ¥

--Advertisement--