img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। योगी सरकार ने बुधवार की देर रात 24 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिये। मंडलायुक्त अलीगढ़ सुभाष चंद शर्मा को कानपुर का कमिश्नर बनाया गया है। माला श्रीवास्तव को डीएम बहराइच बनाया गया है। वहीँ बहराइच के डीएम अजयदीप सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है। प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग अनिल कुमार दि्वतीय श्रमायुक्त कानपुर होंगे। यह पद पीके मोहंती के सेवानिवृत होने के बाद से खाली था।

www.upkiran.org

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश कुमार को वर्तमान पद के साथ सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। महेंद्र प्रसाद अग्रवाल सचिव वित्त को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है। वहीँ अलखनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को सचिव वित्त बनाया गया है।

सचिव बनने के लिए जन्मतिथि बदलकर फ्राड करने वाले पूर्व आईएएस ने पत्रकार को दी धमकी

अपर गन्ना आयुक्त, निदेशक गन्ना संस्थान एनपी सिंह को विशेष सचिव ग्राम्य विकास के पद पर तैनात किया गया है। मिनिस्ती एस मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में तैनात किया गया है। एस. राज लिंगम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अब मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजाविका मिशन होंगे। प्रतीक्षारत चल रही आईएएस बी चंद्रकला अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगी।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

अपर आयुक्त उद्योग एवं अपर आयुक्त मेरठ राधेश्याम मिश्रा को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया है। सीडीओ अंबेडकरनगर ओमप्रकाश आर्य अब अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद होंगे। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद एवं अपर आयुक्त श्याम सुंदर शर्मा को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

लेनिन-पेरियार के बाद अब यूपी में तोड़ी गयी डॉ अंबेडकर की मूर्ति, मचा हड़कंप

विशेष सचिव संस्कृति विभाग हीरालाल अब एमडी यूपी लघु उद्योग निगम कानपुर होंगे। विशेष सचिव एपीसी ब्रांच ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास होंगे। विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नरेंद्र सिंह पटेल को विशेष सचिव रेशम विकास बनाया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोण्डा अर्चना वर्मा को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है। सीडीओ कानपुर नगर अरुण कुमार अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग होंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार अब सीडीओ कानपुर नगर होंगे। सीडीओ फैजाबाद रवीश गुप्ता को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन बनाया गया है।

समाजवादी पार्टी जया बच्चन को भेजेगी यूपी से राज्यसभा, बसपा को समर्थन पर…

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अक्षय त्रिपाठी को सीडीओ फैजाबाद बनाया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र राम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। संतोष कुमार को एसडीएम पद पर मुजफ्फरनगर और अतुल कुमार प्रथम को एसडीएम पद पर महराजगंज भेजा गया है।

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--