खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव के तहत दो लोकसभा सीटों के मद्देजनर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की खबरों पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने स्तिथि स्पष्ट करते हुए कहा है कि ऐसी जानकारी महज अफवाह है।
www.upkiran.org
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा और भाजपा दोनों एड़ी-चोटी के जोर लगाए हुए हैं। परंपरा के मुताबिक बसपी इन सीटों के उप-चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। इस बीच रविवार को खबर आई कि सपा और बसपा के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है।
सपा-बसपा के समझौते से दलितों और पिछड़ों में ख़ुशी की लहर, भाजपा अध्यक्ष बोले…
इन चर्चाओं के दौरान ही रविवार की शाम बीएसपी प्रमुख मायावती ने स्वयं मोर्चा संभाला और गठबंधन पर बीएसपी का रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि, “कुछ शरारती तत्व हैं, जो ये अफवाह फैला रहे हैं। इस किस्म की गलत अफवाह फैलाने वालों की अंत में फजीहत ही होती है।”
बसपा सुप्रीमो ने पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा उनके पद से हटाया, इन्हें सौंपी कमान
हालांकि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने ये जरूर कहा कि भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों का उनकी पार्टी समर्थन करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने मौजूदा उप-चुनाव के संदर्भ में कहा कि उनकी पार्टी कोई उम्मीदवार नहीं उतारने जा रही है। साथ ही कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए काम करेंगे।
2 सीटें जीतने वाली भाजपा यहाँ सरकार बनाने की जुगाड़ में, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिए संकेत
इस अघोषित समर्थन को मायावती ने चुनावी गठबंधन से अलग बताया। उन्होंने कहा, “यूपी में हाल ही में राज्यसभा और विधानपरिषद में होने वाले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए SP और BSP के द्वारा एक दूसरे को वोट ट्रांसफर कर दिया जाता है तो ये कोई चुनावी गठबंधन नहीं।
तेवर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, अब पार्टी में किसी…
भविष्य में भाजपा विरोधी दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर मायावती ने स्पष्ट कहा कि “जब चुनाव होगा तब इस संबंध में निर्णय किया जाएगा।” उन्होंने गठबंधन से जुड़ी अपनी शर्त भी सामने रखी दी। मायावती ने कहा, “गठबंधन करते समय हम ये देखेंगे कि लोकसभा के आम चुनाव में हमारी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिल रही हैं या नहीं।”
डॉ अंबेडकर जयंती पर बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगी ये बड़ा ऐलान, सूत्र
बता दें कि मायावती की प्रेस-कॉन्फ्रेंस से पहले इलाहाबाद के बसपा कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम ने रविवार को मीटिंग के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जीत रहे प्रत्याशी को बसपा का समर्थन रहेगा।
फूलपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के लिये बड़ी खुशखबरी, अब अतीक अहमद नहीं…
बता दें,गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को मतदान किया जायेगा और 14 मार्च मतगणना कर नतीजे घोषित किये जायेंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसमें गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या लोकसभा के लिए चुने गए थे।
_283883361_100x75.jpg)
_1818985214_100x75.jpg)


_426192414_100x75.jpg)