img

लखनऊ।। गुजरात में जहाँ बीजेपी को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं और वहां एक के बाद एक करके मोदी और योगी के मंत्री दिन-रात पार्टी की खोई साख को लौटाने का प्रयास करते दिखाई पड़ रहे हैं वहीँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुजरात के चुनावों में भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।

www.upkiran.org

हालाँकि बीजेपी गुजरात के चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी है और इसके लिए सीएम योगी भी फिर गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच भासपा प्रमुख और यूपी में बीजेपी के सहयोगी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज अपने आवास पर मीडिया को बुलाकर बीजेपी के खिलाफ गुजरात में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

सीएम विजय रुपाणी का गुजरात चुनाव में बीजेपी की स्तिथि को लेकर बातचीत का ऑडियो लीक

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है है और हम सरकार में शामिल है लेकिन गुजरात मे हमारा भाजपा से कोई गठबंधन नही है, हम वहां चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए भासपा की एक लिस्ट जल्द जारी होगी जिसमें एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी उतारे जायेंगे।

मंत्री बोले योगी सरकार जितना एक माह में खर्च करती है उससे अधिक तो हमारी बिरादरी एक दिन में शराब पी जाती है

उन्होंने कहा कि हम गुजरात इलेक्शन की तैयारी कर रहे हैं। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि नगर निकाय चुनाव भी यूपी में भासपा ने बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ा है। गौरतलब है कि हाल ही में भासपा और भाजपा में अनबन की कुछ खबरें आई हैं। निकाय चुनाव के दौरान बलिया से भाजपा और भासपा नेताओं के बीच विवाद की ख़बरें आई थी। राजनीतिक हलकों में इसे ओम प्रकाश राजभर द्वारा बीजेपी से बगावत के नजरिये से देखा जा रहा है।बता दें कि बीजेपी को कई बार मंत्री ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयानों के कारण बैकफुट पर जाना पड़ा है।

https://youtu.be/9rhe1Bc0Ndo?t=2

 

--Advertisement--