मिशन 2019: मायावती ने सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर बुलाई इन बड़े नेताओं की बैठक

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ।। राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी। बैठक आज लखनऊ में सुबह 10:30 बजे से होगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मायावती बसपा कॉआर्डिनेटरों से सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर फीडबैक लेंगी।

www.upkiran.org

वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुकाबला करने के लिये सपा-बसपा हाथ मिला सकते हैं। उप-चुनाव में दोनों सीटों पर सपा-बसपा के साथ आने का फायदा भी मिला है। दोनों पार्टियों के पास अपने-अपने मजबूत वोटबैंक हैं। ऐसे में यदि सपा और बसपा के बीच गठबंधन होता है तो भाजपा के लिये वर्ष 2014 जैसा नतीजा दोहराना तो दूर की बात होगी, जमानत बचाना तक मुश्किल हो सकता है।

राज्यसभा चुनाव: 9वीं सीट बनी भाजपा के लिए मुसीबत, अखिलेश और माया…

क्रॉस-वोटिंग करने वाले इस बीएसपी विधायक को योगी सरकार ने दी Y-श्रेणी की सुरक्षा

सपा और बसपा के बीच 25 साल बाद रिश्ते बेहतर हो रहे हैं।जिसको लेकर भाजपाई खेमे में जबरदस्त हलचल है। हाल ही में फुलपुर-गोरखपुर के लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया था। नतीजा यह रहा कि दोनों ही सीटों पर सपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं सीएम योगी अपनी खुद की सीट नहीं बचा पाए। दुर्ग कहे जाने वाले गोरखपुर में भाजपा 28 साल के बाद लोकसभा का चुनाव हार गई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट हटाया तो राजा भैया ने खोला राज, कहा…

इसके बाद सपा ने राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार को समर्थन दिया था, हालांकि बीएसपी उम्मीदवार जीत नहीं सका। लेकिन इस चुनाव में विपक्ष ने अपनी एकता का एहसास सत्तापक्ष को जरूर करा दिया। हार के बावजूद मायावती ने गठबंधन आगे बढ़ाने का ऐलान किया था।

मायावती 2019 में गठबंधन को लेकर इन पार्टियों से करना चाहती है बात, सपा-बसपा…

हालाँकि राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी को हराने के बाद बीजेपी के रणनीतिकार मान रहे थे कि सपा-बसपा की दोस्ती में दरार पड़ जायेगी। लेकिन बसपा मुखिया मायावती ने स्पष्ट कर दिया कि सपा-बसपा के बीच बढ़ती नजदीकियों में किसी तरह की कोई दरार नहीं आयेगी।

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñªÓÑçÓñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óññ ÓñòÓñ╣Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¥ Óñ¡ÓÑêÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓÑç…

Related News