इस मुस्लिम पेंटर ने प्रभावित होकर अपने खून से बनाई सीएम योगी की तस्वीर, लेकिन…

img

लखनऊ ।। जबसे यूपी में योगी सरकार बनी हैं तब से सीएम योगी आदित्यनाथ का नशा सभी पर छाया हुआ है। बरेली में सीएम के आने की सूचना पर दीवारों पर पेंटिग बनाकर गुजारा कर रहे पेंटर पर जनून सवार हो गया।

उसने सारी हदें पार करते हुए अपने खून से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बना दी। इतना ही नहीं दूसरे समुदाय के होने के बावजूद मंदिर में खुद सीएम योगी की तस्वीर लेकर पहुंच गया। योगी मंदिर नही पहुंचे तो उसने वह तस्वीर अपने घर मे रख ली।

पढ़िए- 26 January के एक दिन पहले दिल्ली में घट गई ये बड़ी घटना

आपको बता दें कि किले के जखीरे में रहने वाले मुजाहिद हुसैन को सभी पेंटर के नाम से जानते है। उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग के सभी शौकीन हैं। वह दीवारों पर पेंटिंग बनाकर अपने घर का गुजारा करते हैं।

अपनी कला के अंतर्गत वह कभी- कभार नेताओं की तस्वीरें बनाते हैं। कुछ समय पहले उन्हें बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिली। योगी को देखने के लिए वह बरेली कॉलेज पहुँचे। वहां उनका भाषण सुनने के बाद उन्होंने अपने खून से योगी की तस्वीर बनाने की ठानी।

पढ़िए- योगी सरकार में अब शुरू होगी बम्पर भर्तियां, आयोग ने मांगी…

मुजाहिद हुसैन फटाफट एक क्लीनिक पर पहुंचे। डाक्टर से मिलकर अपना खून निकलवाया। इसके बाद घर पहुंचकर खून से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बना डाली। दूसरे दिन सीएम के अलखनाथ मंदिर जाने की संभावना थी, मुजाहिद तस्वीर को लेकर मंदिर पहुंच गए। वहां सीएम के न आने से निराश होकर वापस घर को आ गए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/breaking-news-mp-bjp-veteran-lk-advani-passes-away-wave-of-mourning-among-workers/

Related News