img

लखनऊ ।। वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में सोमवार को एक बार फिर से छेड़खानी हुई है। इस बार दलित छात्रा के साथ पहले छेड़खानी फिर मारपीट की गई।

घटना राजनीति विज्ञान के M.A. प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुई। सहपाठी शिवानन्द सिंह परमार ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिवानंद ने उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए और विभागाध्यक्ष के कक्ष के सामाने हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर प्रॉक्टोरियल दस्ता भी राजनीति विज्ञान विभाग पहुंच गया और पीड़ित छात्रा सहित अन्य छात्राओं से बातचीत की।

पढ़िए- मनचलों से तंग आकर छात्राओं ने छोड़ा स्कूल, कहाँ गयी योगी की एंटी रोमियो स्क्वाड?

तो वहीं छात्राओं ने बताया कि शिवानंद पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा है और लगातार फब्तियां कसता है। जिसे लेकर वे डरी हुई हैं।

तो वहीं इस मामले में छात्र-छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर को बताया की छेड़खानी के मामले को लेकर पहले भी शिवानंद के विरुद्ध लिखित शिकायत विभागाध्यक्ष और प्रोक्टोरियल बोर्ड में की थी। लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।

पढ़िए- ब्राइटलैंड स्कूल और रेयान स्कूल की घटना से सबक मिलने के बाद, लखनऊ के 4100 स्कूलों की…

आरोपित छात्र को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके कारण उसकी हिम्मत और बढ़ गई और वह परेशान करता रहता था। विभाग के कुछ प्रोफेसरों ने बताया कि उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में लिया और 354 और 323 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓñ¥Óñ©ÓñùÓñéÓñ£ Óñ╣Óñ┐ÓñéÓñ©Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ DM ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© FB Óñ¬ÓÑïÓñ©ÓÑìÓñƒ Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓñÜÓñ¥Óñê ÓñûÓñ▓Óñ¼Óñ▓ÓÑÇ

--Advertisement--