Video- इस बल्लेबाज ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के, नहीं तोड़ सका युवराज का ये खास रिकॉर्ड

img

डेस्क ।। अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने रविवार को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ने की उपलब्धि हासिल की। 20 साल के जजई ने काबुल जवानन की ओर से खेलते हुए बल्खलीजेंड्स के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर टी-20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

जजई ने बायें हाथ के स्पिनर अबदुल्लाह मजारी के ओवर में 6 छक्के जड़े। मजारी के इस ओवर में कुल 37 रन आए, जिसमें एक रन वाइड का था। क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री और युवराज ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

पढ़िए- आज सेलेक्शन को तरसा World Cup फाइनल का ये स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर उड़ेगे होश

युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे और 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं। जजई की पारी के बावजूद उनकी टीम 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन से हार गई। लीजेंड्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बनाए थे, जिसमें गेल के 48 गेंदों पर दो चौकों व 10 छक्कों से बने 80 रन शामिल थे।

इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। इस मुकाबले में कुल 37 छक्‍के लगे जो कि एक रिकॉर्ड है। वैसे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर एक मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकॉर्ड 38 छक्‍कों का है। यह कारनामा 2013 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बैंगलोर वनडे मैच में हुआ था। इसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों टीमों की ओर से 19-19 छक्‍के लगे थे।

Hazratullah's 50 off just 12 balls against Kabul Zwanan

6,6, wd, 6,6,6,6 First Afghan player to hit 6 sixes in an over Joint fastest Half-century in T20 Cricket Hazratullah was totally on fire today at Sharjah!#APLT20 #GAPLT20 #WeyarDaAfghanano #BLvKZ

Posted by Afghanistan Cricket Board on Sunday, October 14, 2018

फोटो- फाइल

Related News