विजय माल्या ने ये बयान देकर खड़ा कर दिया नया बवाल, जांच एजेंसियों को फिर दिखाया ठेंगा

img

नई दिल्ली ।। शराब कारोबारी विजय माल्या और भारतीय जांच एजेंसियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई से पहले विजय माल्या ने कहा है कि उसने किसी का पैसा नहीं चुराया है। माल्या ने कहा कि मैं भारतीय बैंकों का पूरा पैसा चुकाने को तैयार हूं।

उसने कहा कि बकाया चुकाने का प्रत्यर्पण से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट की सुनवाई में जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए माल्या ने कहा कि मैने पहले भी कर्नाटक हाईकोर्ट में समझौते की पेशकश की थी लेकिन इस पर जांच एजेसियां राजी नहीं हुई।

पढ़िए- साल 2019 में हो सकता है आपका नुकसान, 31 December तक जरूर निपटा लें ये काम

क्रिश्चियन मिशेल के सवाल पर माल्या ने कहा कि प्रत्यर्पण के मामले अलग-अलग होते हैं। इसलिए इसे दूसरे केस से जोड़ना उचित नहीं है। पत्रकारों से बातचीत करने से पहले विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि वे बैंकों का पूरा पैसा(मूलधन) लौटाने के लिए तैयार है। बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद भगोड़े विजय माल्या के रुख में बदलाव आया है।

एक ओर जहां लंदन कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजय माल्या और उसके वकील मौजूद रहेंगे तो वहीं भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ए साई मनोहर के नेतृत्व में सीबीआई और ईडी की टीम मौजूद रहेगी। बता दें कि विजय माल्या पर भारतीय बैकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप है। इस मामले में माल्या पिछले साल अप्रैल से जमानत पर है।

फोटो- फाइल

Related News