
नई दिल्ली ।। कभी-कभी सुनने व देखने को मिलता है कि कुछ लोग गलती से गलत TOILET में चले जाते हैं और किसी ना किसी शख्स के साथ जिंदगी में एक बार तो ऐसा होता ही है। हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि आपके फेवरेट बॉलीवुड हस्तियों में भी कुछ लोग ऐसे हैं। जिनसे ऐसी गलती हुईं हैं।़
आपको बता दें कि गलती से गलत TOILET में जाने का मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम भी शामिल हैं। जी हां…बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बार गलती से मेंस TOILET में चली गई थीं और फिर क्या हुआ आगे जानिए!
पढि़ए-पारदर्शी कपड़ों में सब कुछ दिखा साफ़-साफ़, रोते हुए राखी सावंत ने बयां किया दर्द
अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन के दौरान स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में नुसरत से ये प्रश्न पूछा गया था कि क्या वो कभी गलती से मेंस TOILET गई हैं? इसपर नुसरत द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ जवाब देते हुए कहा गया है कि। हां मेरे साथ ऐसा हुआ है।
हालांकि अच्छी बात यह थी कि TOILET भीतर से खाली थी और मैं तेजी से बाहर आ गई थी।’ नुसरत गलती के चलते मेंस TOILET तो चली गईं थी। हालांकि TOILET खाली होने की वजह से उन्हें अधिक शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ा।
फोटो- फाइल
--Advertisement--