
नई दिल्ली ।। हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में एक अजूबा हुआ है। यहां कुछ औरतें एक ही वर्ष में 4-4 बार प्रेग्नेंट हो गईं। साइंस इसे भले ही नहीं मानेगा लेकिन हुआ ऐसा ही है। ये कारनामा ESI कारपोरेशन के अफसरों के सहयोग से हुआ।
सूत्र बता रहे हैं कि प्राईवेट कंपनियों में काम करने वाली कुछ महिलाओं ने साल में 4 बार तो कुछ ने 8-10 बार तक मैटर्निटी का लाभ लिया। पूरे सिस्टम को ध्वस्त करके सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया। मामला इतना बड़ा है कि जांच CBI को देनी पड़ी। CBI की एंटी करप्शन ब्रांच-चंडीगढ़ की टीम ने इसे लेकर ESI की सेक्टर-23 ब्रांच और सेक्टर-16 स्थित रीजनल कार्यालय के दस्तावेज खंगाले हैं।
पढ़िए-पुलिस स्टेशन में मर्यादा हुई तार-तार, पुलिसकर्मियों ने महिला के कपड़े और फिर दिया ऐसी घटना को अंजाम कि…
बताया जा रहा है कि ऐसी 1,000 से ज्यादा महिलाएं हैं जिनके नाम पर एक ही साल में कई-कई बार मैटर्निटी लीव सैलरी का फायदा दिया गया है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि असल में ऐसी कोई महिला थी ही नहीं।
फायदा उठाने वाली महिलाएं भी सिर्फ कागजों में गढ़ी गईं। दस्तावेजों में वो किसी कंपनी में कार्यरत थीं। इसीलिए दस्तावेजों में ही उन्हें एक ही साल में कई बार प्रेगनेंट दिखाकर फरीदाबाद में ESI कारपारेशन से मैटर्निटी का लाभ ले लिया गया। इसमें मैनपावर सप्लाई करने वाले ठेकेदारों से लेकर ESI के उच्चाधिकारी तक शामिल बताए जा रहे हैं।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--