img

lucknow. उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर मिलने में देरी होने के मामले में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने एक अनोखा फैसला किया है।

मंत्री के मुताबिक सरकार ने अपने वादे के मुताबिक बच्चों को जूते-मोजे तो मुहैया करा दिए, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से स्वेटर मिलने में देरी हो रही है।

अनुपमा जायसवालwww.upkiran.org

यह सब देखते हुए मंत्री अनुपमा जायसवाल ने फैसला किया है कि जब तक बच्चों को स्वेटर मिलने शुरू नहीं होंगे तब तक वो भी स्वेटर नहीं पहनेंगी।

मंत्री ने कहा- योगी सरकार बच्चों के प्रति संवेदनशील

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के मुताबिक, ऐसा वह सरकार के प्रति किसी विरोध के चलते नहीं कर रही हैं। बल्कि, ऐसा ख्याल उनके मन में एक मां और संवेदनशील नागरिक होने के नाते आया है।

यह भी पढ़ें. युवती ने एक पैर से एवरेस्ट किया था फतह, मंदिर में इस तरह बना उसका मजाक

उनके मुताबिक यह प्रयास सिर्फ बच्चों को और उनके अभिभावकों को यह समझाने के लिए है कि योगी सरकार बच्चों और उनके प्रति दायित्व को लेकर कितनी संवेदनशील है।

 अधिकारियों को तेजी से काम करने के लिए प्रेरित

अनुपमा जायसवाल के मुताबिक बहुत जल्द बच्चों को स्वेटर भी मुहैया करा दिए जाएंगे। बहरहाल मंत्री की कोशिश ने अधिकारियों को तेजी से काम करने के लिए प्रेरित जरूर किया है।

अखिलेश ने किया ट्वीट

बता दें, प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर न मिलने से योगी सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही थी। विपक्ष ने तमाम तरीके के सवाल भी उठाए थे। इसको लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अखिलेश ने भी ट्वीट किया।

अखिलेश ने लिखा, ”सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर कैंसल कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।

फोटो-फाइल 

ÓñíÓÑëÓñòÓÑìÓñƒÓñ░ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñíÓñ┐ÓñòÓñ▓ ÓñòÓñ¥Óñ▓ÓÑçÓñ£ Óñ«ÓÑçÓñé Ambulance Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ╣ÓÑüÓñéÓñÜÓñ¥Óñê ÓñÂÓñ░Óñ¥Óñ¼, Óñ░ÓñÂÓñ┐Óñ»Óñ¿ ÓñíÓñ¥ÓñéÓñ©Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñàÓñÂÓÑìÓñ▓ÓÑÇÓñ▓ ÓñíÓñ¥ÓñéÓñ©

--Advertisement--