img

 

लखनऊ।। आरटीओ में अपना डीएल बनवाने के लिए पहुंचने वालों के लिए यह खबर बेहद राहत देने वाली है। डीएल बनवाने वाले अक्सर दलालों के फेर में फंस महीनों चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में डिजर्विग कैंडीडेट्स को किसी भी मकड़जाल में फंसने की जरूरत नहीं होगी। असल में अब आपके टेस्टका नतीजा सीधे कंप्यूटर जी बताएंगे। इसमें टेस्ट का भी डिटेल होगा कि आपने कहां- कहां चूक की है।

– फेल है या पास, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
– कभी भी कहीं से देखा जा सकेगा रिजल्ट
– फेल पर स्पष्ट किया जाएगा कि कहां हुई गलती 

– डीएल टेस्ट का रिजल्ट अब ऑनलाइन, ट्रेनिंग को खुलेंगे हॉस्टल

 असल में अब परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वालों का रिजल्ट भी जारी करेगा। यही नहीं ड्राइविंग की ट्रेनिंग के लिए परिवहन विभाग अपने स्कूलों में हॉस्टल की व्यवस्था करेगा। वहां पर कैंडीडेट ड्राइविंग की ट्रेनिंग भी ले सकेगा।

--Advertisement--