कोर्ट ने BJP नेता का शपथ ग्रहण रोका, फर्जी वोट की होगी जांच

img

नई दिल्ली ।। साकेत कोर्ट ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने यहां के एक वार्ड में चुनाव के दौरान ईवीएम ही कनफ्यूज हो गई। यहांं फर्जी 429 वोट की जांच होगी।

ईवीएम में जितने वोट पड़े, उससे ज्यादा वोट गिनती में निकल गए। इसका नतीजा यह हुआ कि दो वोट से भाजपा का उम्मीदवार जीत गया। यहां आम आदमी का उम्मीदवार दो वोटों से हार गया है।

मामला कुछ इस तरह है। दिल्ली ने वार्ड नंबर-70 की EVM को सील करने के आदेश के साथ विजयी प्रत्याशी की शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी है। यहां वोट पड़े थे 26455 और काउंटिंग के समय निकले 26884, इस सीट पर आप प्रत्याशी 2 वोट से चुनाव हार गई थी।

इसे भी पढ़िए…

http://upkiran.org/2336

 

Related News
img
img