img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

मऊ/लखनऊ।। सीएम योगी के गृह जनपद में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत की घटना अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि इस दौरान एक और ताजा मामला यूपी के मऊ से सामने आ रहा है। यहां चिकित्सको की लपरवाही के कारण एक महिला को रोड पर ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है।

खबर के मुताबिक महिला मउ जिले के वसुंधरा गांव की निवासी है। दस अगस्त को पीड़ित महिला के पेट में अचानक पेट में दर्द हुआ। फिर परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और सरकारी हॉस्पिटल ले गए।

हॉस्पिटल पहुंचते ही वहां कुच नर्सों ने पीड़िता को बिना कुछ देखे नजुक हालत कहकर वहां से भगा दिया। पीडि़ता के पेट में इतनी तेज दर्द होने लगा कि वह रोड ही पर बेहोश हो गई और अपने बच्चे को जन्म दिया। जिसमें अस्पताल की एक बुजुर्ग महिला ने उसकी मद्द की।

भाजपा नेता के बेटे ने पहले छेड़ा फिर कर दिया…एंटी रोमियो स्क्वाड का पता नहीं

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि हॉस्पिटल की लापरवाही से मह‍िला ने सड़क पर बच्चे को जन्म द‍िया। हालांक‍ि, क‍िस वजह से पीड़ित मह‍िला अस्पताल के बाहर आई,इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6833

 

 

--Advertisement--