img

लखनऊ ।। जानकीपुरम में रिटायर जज के घर में काम करने वाली युवती ने उनके बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर कार्रवाई करना तो दूर 25 दिनों तक पीड़िता की तहरीर ही दबा कर रखी।

काफी दौड़ भाग के बाद गुरुवार को मुकदमा तो लिखा, लेकिन उसमें भी खेल करते हुए छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम सतीश सिन्हा का कहना है कि युवती ने धन उगाही के लिये झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम के अलीशा नगर कालोनी में रिटायर जज का इंजीनियर बेटा आबिद जमील आदिल रहता है। करीब 20 साल से बाराबंकी निवासी एक युवक जज के यहां घरेलू नौकर है। युवक ने बताया कि जज साहब के रिटायर होने के बाद वह उनके बेटे आबिद जमील आदिल के यहां नौकरी करने लगा। युवक के मुताबिक आबिद जमील ने उससे घर में खाना बनाने व ऑफिस की साफ सफाई के लिए नौकरानी की व्यवस्था करने को कहा। इस पर युवक ने अपनी 20 वर्षीय भांजी को वहां नौकरी पर रखवा दिया था।

युवती ने बताया कि बीते 25 मार्च की रात करीब आठ बजे पानी लाने के बहाने आबिद ने उसे अपने कमरे में बुलाया। फिरा कमरा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके शोर मचाने पर उसके मामा ने कमरे का दरवाजा खुलवाया। विरोध करने पर आबिद ने मामा व उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही मुंह खोलने पर दोनों को जेल भिजवाने की धमकी दी।

फोटोः प्रतीकात्मक।

--Advertisement--