दरोगा ने पत्रकार को बांधकर पिटवाया, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

img

एटा/लखनऊ ।। पत्रकार को नशे में धुत मेला चौकी के दरोगा सहित आधा दर्जन सिपाहियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि खबर लिखे जाने से चौकी प्रभारी काफी दिनों से खार खाया हुआ था। वह पत्रकार को बंधवाकर इस तरह से पिटवा रहा था, जैसे किसी बड़े अपराधी को पीट रहा हो। मामले में सात पुलिसकर्मी निलंबित हो गए हैं।

चौकी के पास सबकुछ देख रहे लोगों के मुताबिक, लाठी-डन्डे, लात-घूंसों से लगातार सवा घंटे तक अस्थाई चौकी में बंधक बनाकर पत्रकार को पीटा गया है। पत्रकार बराबर चीख-चीख कर बता रहा था कि मैं पत्रकार विजय वर्मा हूं, लेकिन नशे में धुत इन पुलिसवालों ने एक न सुनी।

पिटाई की बर्बरता का अंदाज इसी बात से लगता है कि पत्रकार के दोनों खंभे से बंधवाकर पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए। घटना की भनक लगते नुमाइश ग्राउण्ड में मौजूद कुछ पत्रकार वहां पहुंचे, तब उनके विरोध करने पर देर रात करीब पौने ग्यारह बजे उन्हें छोड़ा गया।

Related News