img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

बिहार।। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए बागी तेवर अपना चुके जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव को पार्टी से निकालने की चाल शुरू गई है। पार्टी के महासचिव के.सी. त्यागी ने पार्टी के बड़े नेता व राज्यसभा सांसद शरद यादव को पार्टी और उच्च सदन से निकालने की शुरुआत कर दी है।

पढ़ें-मायावती ने दिया लालू को झटका, अकेला चलो के नारे को ही बुलंद करेंगी बसपा सुप्रीमो

के.सी. त्यागी ने लिखित रूप में जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव को चिट्ठी दे दी है। चिट्ठी में लिखा गया है कि आपने अपनी इच्छानुसार 27 अगस्त को लालू यादव की होने वाली रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस कारण ऐसा माना जाएगा कि आपने इच्छानुसार पार्टी छोड़ दी है।

पढ़ें-मायावती ने तोड़ी चुप्पी, महागठबंधन को लेेकर दिया ये संकेत

महासचिव के.सी. त्यागी ने पत्र में लिखा कि जनता दल यूनाइटेड के भाजपा महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही आप पार्टी के नियमों को तोड़ रहे हैं। अभी हाल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया। तो वहीं जनता दल यूनाइटेड ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता को अयोग्य ठहराया है। क्योंकि शरद यादव ने लालू की महागठबंधन की रैली में शामिल होने की पुष्टि की है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7482

http://upkiran.org/7642

--Advertisement--