![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/default/noimage.jpg)
www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
गोंडा।। ससुराल आने वाली बहू को मुंह दिखाई में जेवर और उपहार देने की बात तो सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा भी परिवार है जिसने शादी में विदा होकर आई बहू को मुंह दिखाई के बदले शौचालय दिया है।
देश में स्वच्छता अभियान में भले ही गोंडा को सबसे गंदे और दूषित शहर का है, लेकिन यहां के लोगों में स्वच्छता कूट-कूट के भरी हैं। यहां एक ग्रामीण ने अपने घर में आई नई बहू को मुंह दिखाई में शौचालय उपहार में दिया है।
सास-ससुर से बहू को मिला ये अनोखा गिफ्ट लोगों में चर्चा का विषय बना रहा है। मामला दुल्लापुर तरहर थाना क्षेत्र के रहने वाले बंशीलाल ने पहले शौचालय बनवाया, फिर बहू को उपहार के रूप में शौचालय दिया।
बहु सुष्मिता भी अनोखा उपहार पाकर बहुत खुश है। शौचालय बनाने के लिए ससुराल वालो ने खुद लेबर बन कर काम किया है।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/3541