
यूपी किरण ब्यूरो
दिल्ली ।। जनता दल यूनाइटेड से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शरद यादव बहुजन नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं। रविवार (2 अप्रैल) को लखनऊ उनके आवास सात तुगलक रोड़ पर बुलाई गई बैठक में इसके संकेत उन्होंने दिए।
शरद यादव की बैठक में करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें जेएनयू, डीयू समेत अन्य कॉलेजों के स्कालर और प्रोफेसर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों और अन्य वरिष्ठ लोगों को भी बोलने का मौका दिया गया। हर किसी ने अपने विचार रखे और बहुजन राजनीति को लेकर हकीकत बताई।
कार्यक्रम दो शिफ्ट में चला। अगले कार्यक्रम को लेकर समय तय नहीं किया गया है, लेकिन यह निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए। महिलाएं केवल घर का ही काम काज न संभालें वह राजनीति में भी कदम रखें।