
कोलकाता से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक खाली पड़े प्लॉट में 14 नवजात बच्चों के शव मिले हैं। ये शव एक प्लास्टिक के थैले में बंद मिले हैं। पुलिस के मुताबिक ये शव लगभग कंकाल बन चुके हैं। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
West Bengal: Skeleton of 14 babies found wrapped in plastic bags in Kolkata's Haridevpur. Police have started an investigation
— ANI (@ANI) September 2, 2018
--Advertisement--